Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 19 Aug 2023 4:40 pm IST


अज्ञात बीमारी से सर बडियार पट्टी में छह भेड़ मरीं


उत्तरकाशी : पशु पालन विभाग की दो सदस्यीय टीम क्षेत्र के लिए रवानाबड़कोट। पुरोला ब्लाॅक के दूरस्थ सर बडियार पट्टी के आठ गावों में भेड़ों में अज्ञात बीमारी का मामला सामने आया है। बीमारी से करीब छह भेड़ों के मरने की सूचना है। पशु पालन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि दो सदस्यीय टीम क्षेत्र के लिए रवाना की गई है।विकासखंड पुरोला के सर बडियार क्षेत्र के किमडार की प्रधान शशिबाला व कृष्ण सिंह ने बताया कि क्षेत्र में कई दिनों से भेड़ों में अज्ञात बीमारी फैल रही है जिससे उनकी मौत हो रही है। सूचना देने के बाद भी पशु पालन विभाग ध्यान नहीं दे रहा है। उन्होंने विभाग के अधिकारियों पर फोन रिसीव नहीं करने का आरोप लगाया।
भेड़ पालक कृष्ण सिंह ने बताया कि कुछ दिन तक भेड़ चुग भी नहीं पा रही है और फिर मुंह में पानी आने के बाद दम तोड़ रही है। उन्होंने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी से मामले को गंभीरता से लेते हुए सर बडियार क्षेत्र पशु चिकित्सा विभाग की टीम भेजने की मांग की है। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी भरत दत्त ढौंडियाल का कहना कि शनिवार को ही उन्हें फोन पर भेड़ों में अज्ञात बीमारी फैलने की सूचना मिली है जिस पर दो सदस्यीय टीम को क्षेत्र के लिए रवाना किया गया है। उन्होंने बताया कि ग्रामीणों ने भेड़ों में बीमारी के जो लक्षण बताए हैं उससे उन्हें निमोनिया या अपच की शिकायत हो सकती है। टीम के मौके पर पहुंचने के बाद ही बीमारी का पता चल पाएगा।