पिथौरागढ़ के जिला अस्पताल में भर्ती कोरोना संक्रमित 45 वर्षीय व्यक्ति में ब्लैक फंगस की पुष्टि हुई है। मरीज को हल्द्वानी रेफर किया जा रहा है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ हरीश चंद्र पंत ने बताया कि जिला चिकित्सालय में पिछले 4 दिन से कोरोना संक्रमित का इलाज चल रहा था। बीते रोज़ उसके चेहरे पर सूजन और ब्लैक फंगस के लक्षण मिल रहे थे। जिसके बाद सीटी स्कैन करने पर उसकी बीमारी का पता चला।