Read in App


• Fri, 12 Jul 2024 2:22 pm IST


रुद्रपुर : अतिक्रमण पर गरजती रही jCB...बिलखते रहे लोग ,39 कच्चे और पक्के मकानों को तोड़ गया


रुद्रपुर में लोक निर्माण विभाग की भूमि पर दशकों से काबिज अतिक्रमण पर बृहस्पतिवार को सरकारी बुलडोजर गरजा। इस दौरान चिह्नित 46 भवनों में से 39 कच्चे और पक्के मकानों को आंशिक रूप से तोड़ दिया गया। तीन घंटे तक चली कार्रवाई के बाद भाजपा विधायक और पुलिस प्रशासन आमने-सामने आ गया। उन्होंने हस्तक्षेप कर अभियान रुकवा दिया।इसबीच अभियान की जानकारी मिलने पर गुस्से से तमतमाए विधायक दोबारा गांव पहुंचे और दोनों बुलडोजरों को खदेड़ दिया। उन्होंने लोनिवि ईई को खूब खरीखोटी सुनाई। काशीपुर हाईवे स्थित ग्राम भगवानपुर कोलड़िया में सड़क किनारे लोक निर्माण विभाग की भूमि पर 46 परिवार काबिज हैं। इस मामले में किसी व्यक्ति ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की थी। हाईकोर्ट ने लोनिवि के ईई और डीएम को अतिक्रमण हटाने के आदेश दिए थे।