कैबिनेट मंत्री और मसूरी विधायक गणेश जोशी ने राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान में रामानी फाउंडेशन के आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में प्रतिभाग कर संस्थान परिसर में वृक्षारोपण किया और नागरिकों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। कैबिनेट मंत्री ने गुरु पूर्णिमा के अवसर पर कार्यक्रम में उपस्थिति गुरुजनों को प्रणाम किया। अपने राजनीतिक गुरू को याद किया और साथ ही अपने गुरुओं का धन्यवाद दिया। कार्यक्रम में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने 2 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य रखा है जिसके तहत हम लगातार वृक्षारोपण कर रहे हैं।