Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 22 Aug 2022 4:52 pm IST


15 सौ करोड़ से राज्य का शिक्षा स्तर सुधारा जाएगा : डॉ. रावत


उच्च शिक्षा और स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने रविवार को समग्र शिक्षा के तहत राजकीय इंटर कॉलेज प्रतापपुर में स्वीकृत नेताजी सुभाष चंद्र बोस बालक छात्रावास का शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि राज्य के 18 हजार स्कूलों में महिला-पुरुष शौचालयों, फर्नीचर, बिजली, पानी, शिक्षकों की कमी नहीं रहेगी। इस मद में केंद्र सरकार से 15 सौ करोड़ रुपये मिले हैं।

शिक्षा मंत्री डॉ. रावत ने बताया कि यह छात्रावास उन अनाथों के लिए है जो भिक्षावृत्ति या कूड़ा बीनते हैं। अभी यह छात्रावास गौतमनगर स्थित विश्नोई सभा भवन में अस्थायी रूप से संचालित है। इसमें 50 बच्चे पढ़ रहे हैं।डॉ. रावत ने बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू करने वाला उत्तराखंड पहला राज्य है। हर जिले में एक-एक छात्रावास बनेगा। खेल, पुस्तकों के लिए प्राइमरी स्कूलों से लेकर इंटरमीडिएट तक पांच से बीस हजार रुपये दिए जाएंगे। सभी स्कूलों को वार्षिक खर्च भी बच्चों के अनुपात में बढ़ाया जाएगा।