बागेश्वर : जिले में सोमवार को चमकदार धूप रही। शनिवार की रातभर बादल गरजते रहे। कांडा में आकाशीय बिजली गिरने से चीड़ का एक पेड़ दो हिस्सों में बंट गया। इसके अलावा कांडा-सानिउडियार, पालड़ीछीना-जैन करास, असों-बसकुना, डंगोली-सैलानी तथा बिजौरीझाल-ओखल्सों मार्ग मलबा आने से बंद है। लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी शिखा सुयाल ने बताया कि बंद मार्ग खोलने का काम चल रहा है।