Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 17 Mar 2022 3:41 pm IST


युवा स्वास्थ्य पर एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन


पौड़ी: नेहरु युवा केंद्र पौड़ी द्वारा राजकीय इंटर कालेज क्यार्क में युवा स्वास्थ्य, सकारात्मक जीवनशैली एवं फिट इंडिया पर एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। बताया गया कि नेहरू युवा केन्द्र द्वारा हर वर्ष फिट इंण्डिया के जागरूकता कार्यशालाओं के साथ ही युवाओ के मध्य खेल गतिविधियां व खेल सामग्री आदि का वितरण भी युवा मण्ड़लों को किया जाता है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राइंका क्यार्क के प्रधानाचार्य श्रीचंद सिंह रावत ने कहा कि मनुष्य के लिए उसकी बाहरी स्वास्थ्य ही महत्व नही रखती बल्कि उसकी मानसिक व आंतरिक स्वास्थ भी मायने रखता है यह तभी संभव है जब आप नियमित व्यायामक कर फिट रहें। युवाओं में आधुनिक चकाचौंध देख कर मानसिक तनाव बढ़ रहा है अपनी क्षमता से अधिक युवा उस ओर दौड़ रहा है। जिला कंसल्टेंट श्वेता गुसांई ने कहा कि एक अच्छा युवा बनने के लिए पहले उसे स्वस्थ होना जरूरी है।