Read in App


• Tue, 8 Jun 2021 12:02 pm IST


ऑनलाइन पढ़ाई से वंचित तोषी गांव के बच्चे


रुद्रप्रयाग-डिजिटल इंडिया के दौर में भी दूरस्थ गांव तोषी लिए इंटरनेट सपने जैसा है। मोबाइल पर बात करने के लिए भी कई बार ग्रामीणों को ऊंचाई वाले क्षेत्रों में जाना पड़ता है। ऐसे में गांव के 20 से अधिक बच्चे ऑनलाइन पढ़ाई नहीं कर पा रहे हैं। बुखार की दवा के लिए जहां ग्रामीणों को 25 किमी की दूरी तय करनी होती है। वहीं, रोजमर्रा की चीजों के लिए गांव से त्रियुगीनारायण या सोनप्रयाग की दौड़ लगती है। दूसरी तरफ गांव में मोबाइल कनेक्टिविटी के हाल बुरे हैं। ग्राम प्रधान जगत सिंह रावत का कहना है कि भारत संचार निगम व अन्य निजी संचार कंपनियों से गांव में मोबाइल टावर लगाने के लिए कई बार पत्राचार किया जा चुका है लेकिन अब तक कार्रवाई नहीं हो पाई है। इंटरनेट कनेक्टिविटी नहीं होने से गांव के 20 से अधिक स्कूली बच्चे खुद ही पढ़ाई कर रहे हैं। जिला पंचायत सदस्य बबीता सजवाण का कहना है कि तोषी गांव को संचार, स्वास्थ्य व सड़क से जोड़ने के लिए विधायक व प्रशासन के माध्यम से शासन को पत्र भेजा जाएगा।