मोरी ब्लाक के राला गांव को जोड़ने वाला पैदल मार्ग जगह-जगह क्षतिग्रस्त होने से ग्रामीणों को भारी दिक्कतों का समाना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने तहसीलदार के माध्यम से जिलाधिकारी को ज्ञापन प्रेषित कर शीघ्र ही गांव को जोड़ने वाले पैदल मार्ग की मारम्मत करने की मांग की।
जिलाधिकारी को प्रेषित ज्ञापन में ग्राम प्रधान यशोदा राणा ने बताया कि आए दिन क्षेत्र में लगातार भारी भारी हो रही है। जिससे राला गांव को जोड़ने वाले पैदल मार्ग जगह-जगह क्षतिग्रस्त हो गया। कहा कि मार्ग क्षतिग्रस्त होने से ग्रामीणों को भारी परेशानी का समाना उठाना पड़ रहा है। वहीं मार्ग बंद होने से ग्रामीण अपनी तैयार हुई नगदी फसलों को मंडी तक नहीं पहुंचा पा रहे हैं।