Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 30 Sep 2022 8:00 pm IST

नेशनल

महंगे होंगे होम और कार लोन, RBI ने 0.50% बढ़ाई ब्याज दरें


नई दिल्‍ली: बढ़ती महंगाई से परेशान भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने रेपो रेट में 0.50 फीसदी का इजाफा किया है। इससे रेपो रेट 5.40 फीसदी से बढ़कर 5.90 फीसदी हो गई है यानी अब होम लोन से लेकर ऑटो और पर्सनल लोन सब कुछ महंगा हो सकता है। साथ ही आपको ज्यादा EMI चुकानी होगी। ब्याज दरों पर फैसले के लिए 28 सितंबर से मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी की बैठक चल रही थी।

आरबीआइ गवर्नर शक्तिकांत दास ने प्रेस वार्ता में ब्याज दरें बढ़ाने का ऐलान किया है। इससे पूर्व अगस्त में हुई बैठक में ब्याज दरों को 4.90 फीसदी से बढ़कर 5.40 फीसदी किया था।

चार बार में 1.90 फीसदी की बढ़ोतरी

मॉनेटरी पॉलिसी की बैठक हर दो महीने में होती है। इस वित्त वर्ष की पहली बैठक अप्रैल में हुई थी, उस वक्‍त RBI ने रेपो रेट को चार फीसदी पर स्थिर रखा था। लेकिन, आरबीआइ ने दो और तीन मई को इमरजेंसी बैठक बुलाकर रेपो रेट को 0.40 फीसदी से बढ़ाकर 4.40 फीसदी कर दिया था। रेपो रेट में ये बदलाव 22 मई, 2020 के बाद हुआ था।