वरुण
धवन, कियारा आडवाणी, अनिल कपूर और नीतू कपूर स्टारर जुग जुग जीयो का ट्रेलर रिलीज हो चुका
है। फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर करण जौहर के साथ-साथ अभिनेताओं और टीम के
अन्य साथी भी उपस्थित रहे। इस दौरान करण ने अनिल के पैर छूने की कोशिश की। जिस पर
अनिल का रिएक्शन लोगों को खूब पसंद आ रहा है। इस मजेदार घटना का वीडियो वायरल हो
रहा है।
इस
बीच, ट्रेलर लॉन्च पर, करण से साउथ फिल्म्स के बॉक्स ऑफिस पर हिंदी फिल्मों की तुलना में
बेहतर प्रदर्शन करने के बारे में पूछा गया। उन्होंने कहा, "हम भारतीय सिनेमा का हिस्सा हैं। आरआरआर हो, केजीएफ हो या पुष्पा - हमें भारतीय सिनेमा पर
गर्व है। प्रशांत नील, एसएस राजामौली, सुकुमार ने हमें पूरी तरह बता दिया है कि हमारा स्तर कितना बड़ा हो
सकता है। हिंदी फिल्में अब ट्रैक पर वापस आ रही हैं, गंगूबाई काठियावाड़ी ने अच्छा
प्रदर्शन किया है और अब भूल भुलैया 2 अच्छा कर रही है। हमें
उम्मीद है कि जुग-जुग जीयो सफल फिल्मों की सूची में शामिल हो जाएगी। गुजराती, पंजाबी और मराठी फिल्में भी अच्छा कर रही हैं।
हम सभी को भारतीय सिनेमा पर गर्व है।"