चौखुटिया (अल्मोड़ा)। यहां विवेकानंदपुरम में आयोजित गणेश महोत्सव में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। महोत्सव के चौथे दिन चौखुटिया बाजार सहित निकटवर्ती ग्राम पंचायतों की महिलाओं और अन्य लोगों ने आयोजन में पहुंचकर भजन, कीर्तन किए। महोत्सव में लखनेश्वरी धाम से पहुंची लखनेश्वरी माता के भजनों की धूम मची है। उन्होंने गणेश वंदना से कार्यक्रम की शुरुआत की। इस दौरान पंडाल में मौजूद महिलाएं भजनों की धुन पर नाचती-गाती रहीं। दिनभर भजन, कीर्तनों के साथ ही शाम को प्रति दिन भंडारा हो रहा है। आयोजन समिति के सभी पदाधिकारी आयोजन में सेवा दे रहे हैं।