चम्पावत (टनकपुर): शारदा नदी में इस सत्र के खनन शुरुआत को लेकर शनिवार को खनन कारोबारी टनकपुर से जाकर खटीमा सीएम पुष्कर सिंह धामी से मिले। उन्होंने सीएम को बताया कि पिछले दो सालों से रोजगार पर काफी प्रभाव पड़ा है। कहा कि अभी भी नदी में सीमांकन की प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाई है जिस कारण खनन में देरी हो रही है। सीएम ने कारोबारियों को आश्वासन दिया कि वह डीएम और डीएफओ को फोन पर वार्ता करके जल्दी खनन शुरू कराने के निर्देश जारी करेंगे। कारोबारियों ने सीएम का आभार जताया।