चम्पावत: थ्वालखेड़ा के ग्रामीणों ने कोतवाली में ज्ञापन देकर कहा है कि मेले के दौरान गांव के बीच से चलने वाले यातायात पर रोक लगाई जाए ताकि दुर्घटना का खतरा न रहे। बुधवार को थ्वालखेड़ा के ग्रामीणों ने कोतवाल हरपाल सिंह को ज्ञापन देकर कहा कि पूर्णागिरि मेले के दौरान नायकगोठ से थ्वालखेड़ा होकर भक्त और स्थानीय टैक्सी चालक शॉर्टकट के चक्कर में तेज रफ्तार से वाहन चलाते हैं। जिससे कई बार दुर्घटनाओं का खतरा रहता है। ग्रामीणों का कहना है कि मेले से पूर्व गांव से यातायात संचालित करने वालों को पुलिस निर्देशित करे। उन्होंने मेले के दौरान ग्रामीण इलाकों से चलने वाली टैक्सियों के आवागमन पर रोक लगाने को कहा है।