पौड़ी: गढ़वाल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ ने आंचल दूध और दुग्ध उत्पादों की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है। दूूध की कीमत दो रुपये प्रति लीटर, दही करीब 15 रुपये प्रति किलोग्राम और घी 75 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया है। गढ़वाल दुग्ध उत्पादक संघ की श्रीनगर मेें आंचल डेरी है। यहां से सप्लाई हो रहे दूध और दुग्ध उत्पादों की कीमत इस मार्च माह से बढ़ गई है। इससे पूर्व जनवरी 2020 में आंचल के उत्पादों की कीमत में वृद्धि की गई थी। डेरी के प्रभारी प्रधान प्रबंधक राकेश खंडूड़ी ने बताया कि डबल टोंड दूध (खुला) अब 42 रुपये प्रति लीटर के स्थान 44 रुपये प्रति लीटर बेचा जा रहा है। स्टैंडर्ड दूध (पैक) 54 रुपये प्रति लीटर हो गया है। खंडूड़ी ने बताया कि वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए दुग्ध संघ ने कीमत बढ़ाने का निर्णय लिया है।