रुद्रप्रयाग-केदारनाथ में मंदाकिनी नदी पर 60 मीटर स्पान के स्टील गार्डर पुल को जोड़ने का काम शुरू हो गया है। पुल बनने से गरुड़चट्टी तक आवाजाही हो जाएगी। आपदा के बाद से इस क्षेत्र में सन्नाटा पसरा हुआ है। जून 2018 में मंदाकिनी नदी पर 60 मीटर स्पान पुल का निर्माण शुरू किया गया था। तीन वर्ष बाद अब कार्यदायी संस्था जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण-लोनिवि की ओर से पुल को जोडने का काम शुरू कर दिया गया है। मौसम ने साथ दिया तो चार करोड़ की लागत से बनने वाला यह पुल दो माह में बनकर तैयार हो जाएगा। पुल बनने से यात्राकाल में बाबा के दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालु गरुड़चट्टी के दर्शन कर सकेंगे। आपदा से पूर्व गरुड़चट्टी साधु-संतुओं व यात्रियों का मुख्य ठौर रहता था। यहां कई छोटे प्राचीन मंदिर भी हैं।