जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में जिप्सी चालकों और मालिकों ने रोटेशन में जिप्सियां चलाने और स्वागती कक्ष में तैनात उपराजी अधिकारी को हटाने की मांग पर कॉर्बेट पार्क के ढेला गेट पर प्रदर्शन किया। चालक व मालिकों ने ढेला गेट बंद कर दिया। इसके बाद पार्क प्रशासन और चालक-मालिकों के बीच विवाद काफी बढ़ गया। जिप्सी चालकों और मालिकों का कहना है कि कॉर्बेट की साइट पर तकनीकी दिक्कत का बहाना बनाकर परमिटों की हेराफेरी की जा रही है।