रुद्रप्रयाग: राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस के मौके पर जिले में उत्कृष्ट कार्य करने वाली 3 एएनएम और 6 आशा कार्यकर्ताओं को पुरस्कृत किया गया। वहीं स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वालों को आने वाले समय में सम्मानित करने का भी निर्णय लिया गया। इस मौके पर 12-14 आयुवर्ग के बच्चों का कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम का भी शुभारंभ किया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. बीके शुक्ला के नेतृत्व में जिले में 12 से 14 आयुवर्ग के बच्चों का कोविड-19 टीकाकरण शुरू हो गया। सीएमओ ने बताया कि जिले में 12 से 14 आयु वर्ग के 8325 बच्चों के कोविड टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है, जिसके लिए टीकाकरण के प्रथम दिन प्रथम दिन जनपद में सात विद्यालयों में टीकाकरण अभियान चलाया गया। बताया कि बच्चों को कोर्बेवैक्स वैक्सीन लगाई जा रही है, जिसकी दूसरी डोज 28 दिन बाद लाई जाएगी। राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस के मौके पर ब्लाक स्तर पर आयोजित कार्यक्रमों को टीकाकरण क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया।