Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 19 Dec 2022 3:46 pm IST


छात्रसंघ चुनाव: हल्द्वानी के एमबीपीजी और महिला डिग्री कॉलेज में NSUI ने प्रत्याशी घोषित किए


कुमाऊं विश्वविद्यालय से संबंधित सभी सरकारी पीजी कॉलेजों में छात्र संघ चुनाव का बिगुल बज चुका है. सभी छात्र नेता अपनी तैयारियों में जुटे हुए हैं. कुमाऊं का सबसे बड़े कॉलेज कहे जाना वाला हल्द्वानी के एमबीपीजी कॉलेज और कुमाऊं के एकमात्र महिला डिग्री कॉलेज में एनएसयूआई ने छात्र संघ चुनाव के लिए अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं.हल्द्वानी से कांग्रेस विधायक सुमित हृदयेश और एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष ने संयुक्त रूप से महाविद्यालयों के छात्र संघ अध्यक्ष पद के प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की. एमबीपीजी कॉलेज से अध्यक्ष पद के लिए एनएसयूआई ने जहां सूरज भट्ट को अपना प्रत्याशी बनाया है. वहीं कुमाऊं के एकमात्र महिला महाविद्यालय में अध्यक्ष पद के लिए रिंकी कुमारी को अपना प्रत्याशी घोषित किया है.