उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने पूरी ताकत झोंक दी है. मुथरा पहुंचे देश के रक्षा मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह ने कहा कि समाजवादी पार्टी तुष्टिकरण की राजनीति करती है, मैं सपा को कहना चाहता हूं कि इस तरह की राजनीति से बाज आओ. मैं सपा के लोगों को कहना चाहता हूं कि राजनीति केवल सरकार बनाने के लिए नहीं की जाती है, राजनीति समाज और देश को बनाने के लिए की जाती है.