थाना पुलिस ने बीते मंगलवार रात को पीपलडाली में चेकिंग के दौरान एक कार से पौने चार किलो चरस बरामद की है, जिसकी बाजारी कीमत तीन लाख 75 हजार बताई गई है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। अपर पुलिस अधीक्षक राजन सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने मंगलवार रात करीब नौ बजे पीपलडाली में चेकिंग अभियान चलाया। घनसाली से आ रही कार एक कार की तलाशी ली, तो उसमें सवार तीन लोगों से पौने चार किलो चरस बरामद की गई। पुलिस ने बताया कि आरोपी चरस लेकर दिल्ली जा रहे थे। चरस रखने के आरोप में जोगेंद्र वर्मा (30) निवासी मकान नंबर 97/04 पुरेली बिट्टू दाल मिल नरेला नई दिल्ली, धर्मेंद्र सिंह (37) निवासी 1101 मोहल्ला पाना पपोसिया गैस गोदाम थाना नरेला, जयप्रकाश (45) निवासी मकान नंबर 192 गली नंबर दो संजय कालोनी सफियाबाद रोड नरेला नई दिल्ली को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह बूढ़ाकेदार से चरस खरीदकर दिल्ली बेचने ले जा रहे थे। पुलिस ने बताया कि तीनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां अदालत ने तीनों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। चेकिंग अभियान में सीओ महेशचंद्र बिंजोला, कोतवाल देवेंद्र सिंह रावत, वरिष्ठ उप निरीक्षक अमन चड्डा, पीपलडाली चौकी प्रभारी मयंक त्यागी, हेड कांस्टेबल राजेंद्र सिंह, यशपाल सिंह और भरत सिंह आदि शामिल थे।