दिनांक 18.09.21 को वादी श्री सुरेन्द्र सिंह विष्ट निवासी ग्राम व पोस्ट मैंगडीस्टेट तहसील गरूड थाना गरूड जिला बागेश्वर द्वारा श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद देहरादून को अपनी पुत्री को अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला-फुसलाकर भगा ले जाने के संबन्ध मे दिये गये, प्रा0पत्र पर श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद देहरादून द्वारा SOG टीम को अपहृता की लोकेशन का पता लगाने के आदेश दिये गये थे, उपरोक्त आदेश के अनुपालन में SOG देहरादून द्वारा अंतिम लोकेशन रायवाला क्षेत्रांतर्गत होना बताया गया। *श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद देहरादून के आदेशानुसार महिला संबन्धी अपराध होने तथा अपहृता की अंतिम लोकेशन थाना रायवाला क्षेत्रांतर्गत होने के दृष्टिगत वादी श्री सुरेन्द्र सिंह विष्ट उपरोक्त की लिखित तहरीर के आधार पर थाना रायवाला पर दिनांक 18.09.21 को मु0अ0सं0 -133/21 धारा 365 भा0द0वि0 बनाम बाइस्तवा राहुल पंजीकृत किया गया।
पुलिस टीम द्वारा की गयी कार्यवाहीः-
घटना के अनावरण हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक देहात महोदय व श्रीमान क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश महोदय के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष रायवाला द्वारा अभियोग के निस्तारण के लिए पुलिस टीम गठित की गयी। गठित पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मुखबिर तंत्र को मजबूत किया गया तथा सर्विलांस की मदद से अपहृता के मोबाईल नम्बर की लोकेशन प्राप्त करने का प्रयास किया किन्तु मोबाइल फोन लगातार बन्द जा रहा था। दिनांक 19/09/2021 को मुखबिर द्वारा अपहृयता के बारे में सूचना दी गयी, जिसके आधार पर अपहृता को स्थान सप्तऋषि चैक पोस्ट रायवाला थाना रायवाला के पास से अपने संरक्षण में लिया गया। अपहृता द्वारा अपने साथ कोई भी अपराध होने से इन्कार किया गया है। महिला के धारा 164 सीआरपीसी के बयान माननीय न्यायालय के समक्ष आज कराये जा रहे हैं। पीडिता के परिजनों व स्थानीय जनता द्वारा पुलिस त्वरित कार्यवाही की प्रशंसा की गयी।
पुलिस टीम
****
1- म0उ0नि0 रचना देवरानी
2- कानि0 823 मनोज