मंगलौर: साथ काम करने से इन्कार करने पर समाजसेवी के साथ जीजा-साले ने गाली-गलौज कर पिटाई कर दी। इससे आहत होकर समाजसेवी ने जहर खाकर जान देने का प्रयास किया। पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने जीजा-साले पर मुकदमा दर्ज किया है।
मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के खेड़ाजट गांव निवासी कुलदीप भारद्वाज ने पुलिस को शिकायत दी है। इसमें बताया कि खेड़ाजट गांव निवासी राजेंद्र और बहनोई रविंद्र निवासी क्लेमेनटाउन थाने के पास देहरादून में धोखाधड़ी का काम करते हैं। आरोप लगाया कि जीजा-साले ने धोखाधड़ी के काम में उसे शामिल होने के लिए कहा। जब उन्होंने इन्कार किया तो उस पर दबाव बनाया गया, लेकिन वह उनके साथ काम करने को राजी नहीं हुए। आरोप है कि 14 फरवरी को वह मतदान करने जा रहा था।