चमोली : कोरोना संक्रमण की चौथी लहर से निपटने के लिए यहां स्वास्थ्य विभाग ने मॉकड्रिल किया। अस्पताल के चिकित्साधिकारी डा. हरीश थपलियाल ने बताया कि मॉकड्रिल के दौरान ऑक्सीजन प्लांट सहित अन्य मशीनों का परीक्षण भी किया गया। वहीं मंगलवार से यहां टीके की बूस्टर डोज लगना भी शुरू हो गया। डा. थपलियाल ने कहा कि मॉकड्रिल के बाद 11 लोगों को बूस्टर डोज लगाई गई।