Read in App


• Thu, 4 Feb 2021 12:12 pm IST


जिला चंपावत झील के फटने की आशंका


उत्तराखंड स्थित पिथौरागढ़ जिले में मालपा स्थित महाकाली नदी पर बनी एक झील के फटने की आशंका की रिपोर्ट से नेपाल प्रशासन में खलबली मच गई। नेपाल प्रशासन की ओर से जारी हुई ईस रिपोर्ट के बाद भारतीय प्रशासन भी सावधानी देखने को मिली। बता दें कि नेपाल ने अलर्ट जारी करते हुए महाकाली और शारदा किनारे बसी आबादी और नदी में कार्य कर रहे लोगों को सतर्क रहने कि हिदायत दी है। नेपाल के सीमांत कंचनुपर जिले के जिला प्रशासन कार्यालय के प्रशासनिक अधिकारी कृष्णानंद जोशी की ओर से जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक लंबे समय से दार्चुला के मालपा नामक स्थान में महाकाली नदी पर बनी झील के किसी भी वक्त फटने की आशंका है। ऐसा होने पर उसमें जमा पानी तबाही का कारण बन सकता है। इस मामले पर टनकपुर के एसडीएम हिमांशु कफल्टिया का कहना है कि नेपाल प्रशासन की ओर से जारी अलर्ट की जानकारी है, लेकिन भारतीय प्रशासन के पास फिलहाल ऐसी कोई सूचना नहीं है। फिर भी एहतियात के तौर पर एनएचपीसी के टनकपुर बैराज प्रशासन और खनन में लगे श्रमिकों को अलर्ट करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि नेपाल प्रशासन की इस रिपोर्ट के बारे में जानकारी जुटाने में लगी है.