देहरादून। उत्तराखंड बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष डॉ. गीता खन्ना ने ओएनजीसी की सीएमडी डॉ. अलका मित्तल से मुलाकात की। दोनों ने एक एक-दूसरे को बधाई दी। इसके साथ ही बाल कल्याण और उनके पुनर्वास को लेकर चर्चा की। समग्र विकास और आत्मनिर्भरता को लेकर मंथन किया। ओएनजीसी की सीएमडी ने इसके लिए पूरा सहयोग करने की बात कही। बाल आयोग की अध्यक्ष डॉ. खन्ना ने कहा कि बच्चे देश का भविष्य हैं, उनको बेहतर सुविधाएं मिले, इस दिशा में काम किए जा रहे हैं।