न्यू मैक्सिको में दर्दनाक हादसा हो गया। शनिवार की सुबह हॉट एयर बैलून में आग लग गई, जिससे उसमें सवार 5 लोगों की मौत हो गई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गुब्बारे में आग लगने के बाद वह जमीन पर गिर गया। दमकल अधिकारियों ने कहा कि पायलट सहित तीन पुरुषों और दो महिलाओं की मौत हो गई। पुलिस प्रवक्ता गिल्बर्ट गैलीगोस ने बताया कि हादसे में मरने वालों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।