ताराचंद
छात्रावास में रहने वाले इलाहाबाद विश्वविद्यालय (एयू) के पूर्व छात्रों ने छात्रावास
कर्मचारी की बेटी की शादी के लिए क्राउडफंडिंग के माध्यम से धन एकत्र किया है।
छात्रावास के कर्मचारी भीम को अपनी बेटी की शादी के लिए पैसे की व्यवस्था करने में
मुश्किल हो रही थी, जब पूर्व छात्र अजीत सिंह को समस्या के बारे
में पता चला तो उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए क्राउडफंडिंग करके उनकी मदद करने का
फैसला किया।
अजीत
ने कहा, "जब हमने परिवार के बारे में पूछताछ की तो हमें पता चला कि भीम बेटी की शादी के लिए
कर्ज लेने की तैयारी कर रहा है। हमने उसे बताया कि छात्रावास के पूर्व छात्र उसकी
सेवाओं के लिए ऋणी हैं और उसे जाने और बेटी की शादी की तैयारी करने के लिए कहा और
बाकी हम पर छोड़ देने के लिए कहा"
शादी
6 जून को होनी है और अजीत ने सोशल मीडिया पर एक कैंपेन चलाया। बड़ी संख्या में
छात्रावास के पूर्व छात्र मदद के लिए आगे आए। अब तक डेढ़ लाख रुपये की व्यवस्था की
जा चुकी है और हॉस्टल परिवार के सदस्य अभी भी मदद के लिए आगे आ रहे हैं।
भीम
की मदद के लिए अब तक 55 से ज्यादा पूर्व छात्र आगे आ चुके हैं। किसी ने 1,100 रुपये, किसी
ने 2,100 रुपये और किसी ने 5,100 रुपये का योगदान देकर मदद की है। उनमें से
कई सरकारी अधिकारी शामिल हैं, जो अपने छात्र दिनों के दौरान छात्रावास में रहे थे।
अजीत ने कहा, "यह हमारी ओर से कन्यादान है।"