हल्द्वानी। एमबीपीजी कॉलेज प्रशासन ने कुमाऊं विवि की पहली फरवरी से होने वाली स्नातक छठे सेमेस्टर और स्नातकोत्तर चतुर्थ सेमेस्टर की बैक की परीक्षाएं कराने से इंकार कर दिया है। कॉलेज में निर्वाचन कार्यालय बनने की वजह से परीक्षाएं कराना संभव नहीं है। कॉलेज प्रशासन ने इस संबंध में कुमाऊं विवि को पत्र भेजा है।
कुमाऊं विवि की स्नातक छठे सेमेस्टर और स्नातकोत्तर चतुर्थ सेमेस्टर की बैक परीक्षाओं में एमबीपीजी कॉलेज के 600 से अधिक विद्यार्थी शामिल होंगे। प्राचार्य डॉ. बीआर पंत ने विवि प्रशासन को शुक्रवार को पत्र भेजा है। बताया कि जिला प्रशासन की ओर से महाविद्यालय का अधिग्रहण कर लिया गया है और वर्तमान में महाविद्यालय में जिला निर्वाचन कार्यालय संचालित हो रहा है।