Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 11 Feb 2022 1:54 pm IST

राजनीति

'सब में डालो फूट मिलकर करो लूट' को पीएम ने बताया कांग्रेस की परंपरा


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड में प्रचार को धार देने तीन दिन के प्रदेश दौरे पर है। इसी कड़ी मे आज वो अल्मोड़ा पहुंचे जहां उन्होने एचएनबी स्टेडियम में  जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि अल्मोड़ा में यह भीड़ देखकर लग रहा है कि इस बार भी भाजपा को जीत मिलेगी। कहा कि लोग जानते हैं कि भाजपा ही इस दशक को उत्तराखंड का दशक बना सकती है। पीएम ने ये भी कहा कि विकास तभी होता है जब बिना भेदभाव के काम किया जाए। इसलिए हमारी सरकार सबका साथ सबका विकास संकल्प लेकर चल रही है। कांग्रेस पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री बोले कि आपको बराबर याद है कि हमारे विरोधियों की भाषा क्या है। उनकी परंपरा है कि सब में डालो फूट मिलकर करो लूट।  इतना ही नही विपक्ष पर बरसते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि विरोधियों ने हमेशा कुमाऊं और गढ़वाल की लड़ाई कराने की कोशिश की, ताकि ये दोनों जगह को लूट सकें। जबकि डबल इंडन की सरकार ने दोनों जगह के लिए डबल काम करने की कोशिश की है। पीएम ने विपक्ष को जनरल बिपिन रावत को गुंडा कहने पर भी घेरा, साथ ही जनता को याद दिलाया कि कंग्रेस के लोगों ने कैसे सर्जिकल स्ट्राइक, गलवान में सेना के सौर्य पर सवाल उठाए। पीएम ने अपनी होम स्टे योजना का भी जनसभा मे जिक्र किया औऱ सरकार की आठ लाख घरों को पानी का कनेक्शन दिए जाने की उपलब्धि भी यहां गिनवाई। सीएम धामी को धन्यवाद कहते हुए पीएम बोले की हमने यहां के लोगों की चिंता करते हुए सबके लिए वैक्सीन पहुंचाई। मैं इसके लिए सीएम पुष्कर सिंह धामी और उनकी टीम को धन्यवाद देता हूं।