जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले के गोपालपोरा इलाके में एक हाईस्कूल की हिंदू महिला शिक्षक को आतंकियों ने गोली मारकर हत्या कर दी।
दरअसल, जम्मू के गोपालपोरा इलाके में हाईस्कूल की हिंदू महिला शिक्षक रजनी पर आतंकियों ने गोली से हमला किया। इस दौरान महिला शिक्षक गंभीर रूप से घायल हो गई। जहां उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।
फिलहाल पुलिस और सुरक्षाबल के जवान मौके पर पहुंच गई है और पूरे र इलाके की घेराबंदी कर दी गई है। इसी के साथ जवान अभी आतंकी की तलाश में लग गए हैं।