सोमवार को मसूरी में कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण अभियान शुरू किया गया । उप जिला चिकित्सालय में सबसे पहले कोविड-19 के नोडल अधिकारी डॉ. प्रदीप राणा ने टीका लगवाया फिर इस दौरान 79 फ्रंट लाइन स्वास्थ्यकर्मियों ने भी टीका लगवाया है ।
उप जिला चिकिस्तालय लंढौर में टीकाकरण को लेकर स्वास्थ्य कर्मचारियों में खूब उत्साह देखने को मिला। डॉ. प्रदीप राणा ने कहा कि टीका लगवाने से घबराने या डरने की जरूरत नहीं है। यह पूरी तरह सेफ है। वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. मीता श्रीवास्तव ने कहा कि अफवाहों पर ध्यान न देें और सभी लोग टीका जरूर लगवाएं। इससे किसी की जान को भी कोई खतरा नहीं है।