हरिद्वार। कांग्रेस सेवा दल के कार्यकर्ता व्यापारियों के समर्थन में उतर आए हैं। कांग्रेस सेवा दल के प्रदेश अध्यक्ष राजेश रस्तोगी ने एक जून से लक्सर का बाजार खुलवाने में शिथिलता बरतने जाने की मांग को लेकर व्यापारियों एवं कांग्रेस जनों के साथ लक्सर के एसडीएम शैलेन्द्र नेगी को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में मांग पूरी ना होने पर कांग्रेस सेवादल ने उपवास पर बैठने की चेतावनी भी दी हैं। इस अवसर पर राजेश रस्तौगी ने कहा की लक्सर सहित राज्य भर का व्यापारी भाजपा सरकार की गलत नीतियों के कारण आर्थिक संकट से जूझ रहा हैं। सरकार को बाजार खुलवाने में शिथिलता बरतनी चाहिये। रस्तौगी ने कहा की कोरोना महामारी से भारी आर्थिक महामारी है। वही पूर्व पीसीसी सदस्य डॉ उमादत्त शर्मा ने कहा की भाजपा विधायको को मुख्यमंत्री से बातचित करके व्यापारियों को आर्थिक पैकेज दिलवाना चाहिये। और लक्सर नगर अध्यक्ष देवेश राणा ने कहा की आशा ही नही पूरा विश्वास है की लक्सर के एसडीएम ज्ञापन पत्र पर कार्यवाही अवश्य करेंगे उन्होंने आश्वासन भी दिया हैं। वही कांग्रेस सेवादल लक्सर विधान सभा अध्यक्ष सोनू पालीवाल ने कहा की यदि सरकार ने एक जून से लक्सर का बाजार खोलने में राहत नही दी तो कांग्रेस सेवादल मैन बाजार में मौन उपवास रखेगा। इस दौरान लक्सर कांग्रेस सेवादल विधान सभा अध्यक्ष सोनू पालीवाल,शुभ्र रस्तौगी आदि भी उपस्थित रहे।