जल जीवन मिशन योजना के तहत सरकार ने घर-घर पानी पहुंचाने का वायदा तो किया, लेकिन कई गांवों में अभी भी योजना शुरू ही नहीं हो सकी है। कुछ यहीं हाल कुशौली गांव के भी हैं। ग्रामीण पानी की किल्लत से जूझ रहे हैं, लेकिन गांव में अब तक योजना की शुरूआत ही नहीं हुई।