Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 6 Feb 2023 4:44 pm IST


अडानी मामले पर बवाल जारी, राजधानी देहरादून में प्रदर्शन


हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद विपक्ष लगातार केंद्र सरकार पर हमलावर है. कांग्रेस का आरोप है कि मोदी सरकार ने एसबीआई और एलआईसी समेत अन्य सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों से अपने उद्योगपति मित्र अडानी समूह में जबरदस्ती निवेश कराया है. जिसे लेकर आज कांग्रेस ने संसद से लेकर सड़क तक केंद्र सरकार को घेरने की कोशिश की. उत्तराखंड में भी कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने एलआईसी-एसबीआई के दफ्तर के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया.देहरादून में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा के नेतृत्व में कॉन्वेंट रोड स्थित एसबीआई की मेन ब्रांच पर जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान कांग्रेसजनों और पुलिस के बीच धक्का-मुक्की भी हुई. इतना ही नहीं कांग्रेसी नेता एसबीआई दफ्तर के मुख्य गेट पर चढ़ गए और मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. करन माहरा का कहना है कि मोदी सरकार अडानी समूह को लाभ पहुंचा रही है. यदि सरकार सही है तो इस पूरे मामले की जांच कराने से क्यों बच रही है? उन्होंने कहा कि पहले की सरकारों ने कंपनियों को इसलिए संरक्षण दिया था कि कंपनी आगे बढ़ सके, लेकिन मोदी सरकार में कुछ पूंजी पतियों को देश लूटने की छूट दी गई है, जिसका खुलासा हो चुका है.