पौड़ी: हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में डीएम ने बोर्ड परीक्षा को शांतिपूर्ण, पारदर्शी, व नकलविहीन कराने के निर्देश दिए। 28 मार्च से 19 अप्रैल तक होने वाली बोर्ड परीक्षाओं के लिए जिले में 165 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जिले में 6 परीक्षा केंद्र संवेदनशील जबकि 4 परीक्षा केंद्र अतिसंवेदनशील हैं। गुरुवार को जीआईसी सभागार में शिक्षा विभाग के अधिकारियों, परीक्षा प्रभारियों व केंद्र व्यवस्थापकों के साथ परीक्षा समीक्षा बैठक में डीएम डा.विजय कुमार जोगदंडे ने कहा कि बोर्ड परीक्षाओं को शांतिपूर्ण, पारदर्शी, विवादरहित व नकलविहीन कराया जाए। उन्होंने परीक्षा को नकलविहिन बनाने के लिए परीक्षा गेट से लेकर कक्ष तक चैकिंग करने के निर्देश दिए।