हरिद्वार। हिंदू जागरण मंच की ओर से आयोजित गोष्ठी में वक्ताओं ने कहा कि मंच राष्ट्र भक्तों का संगठन है जो हमेशा देश हित के लिए काम करता है और देश पर मर मिटने वाले युवाओं को तैयार करता है। इस दौरान मंच की मजबूती के लिए काम करने का निर्णय लिया गया। सेमिनार को संबोधित करते हुए हिंदू जागरण मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष नाथीराम सैनी ने हिंदू जागरण मंच के बारे में विस्तार से प्रकाश डाला । महानगर अध्यक्ष संजय चौहान ने कहा कि युवाओं को हिन्दू जन भवानाओ को ठेस पहुंचाने वाले तत्वों के विरुद्ध काम करना चाहिए। इस दौरान कार्यकारिणी मे सम्मिलत नए सदस्यों को अलग-अलग पदों पर जिम्मेदारी सौंपी गई । नवदीप भारद्वाज को महानगर कोषाध्यक्ष, सोनू बाल्मीकि को नगर उपाध्यक्ष, महेंद्र प्रताप सिंह नगर उपाध्यक्ष, सोहन बाबा नगर मंत्री, दीपक कुमार नगर मंत्री, बृजेश कुमार नगर मंत्री ,अर्पण सिंह यूथ विंग के अध्यक्ष बनाए गए। कार्यक्रम का संचालन महानगर उपाध्यक्ष डॉ रुद्रमन सिंह ने किया और नवनियुक्त कार्यकर्ताओं का स्वागत महामंत्री चंद्र प्रकाश जोशी ने किया। इस अवसर पर कार्यक्रम में वरिष्ठ उपाध्यक्ष शशि गहलोत, महानगर उपाध्यक्ष दुर्गेश कुमार, प्रचार प्रमुख मनीष कंबोज, दलजीत सिंह बिस्ट, मनोज कुमार मिश्रा,नवीन कुमार,सचिन कुमार आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।