मंगलौर (रुड़की)। मंगलौर क्षेत्र में हुए दो अलग-अलग सड़क हादसों में सीआइएसएफ के जवान समेत दो व्यक्तिों की मौत हो गई। हादसे के बाद पुलिस ने दोनों के शव कब्जे में लिए हैं। पुलिस आरोपित वाहन चालकों की तलाश कर रही है।
मेरठ के गंगा नगर क्षेत्र निवासी परमेंद्र सीआइएसफ में आरक्षक के पद पर तैनात थे। हरिद्वार में उनकी तैनाती थी। बताया गया है कि मंगलवार की रात वह बाइक से अपने घर से हरिद्वार जा रहे थे। जैसे ही सीआइएसफ जवान की बाइक लिब्बरहेड़ी गांव के पास कांवड़ पटरी पर पहुंची तो एक अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे के बाद बाइक सवार नीचे गिर पड़े। अज्ञात वाहन मौके से फरार हो गया। हादसे के बाद आसपास से जा रहे कुछ ग्रामीणों ने इसकी सूचना मंगलौर कोतवाली पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायल जवान को उपचार के लिए सिविल अस्पताल भिजवाया। सिविल अस्पताल में सीआइएसएफ के जवान परमेंद्र को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक के स्वजन को हादसे की सूचना दी है।