Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 16 Jun 2023 10:54 am IST


YouTube Channel Subscribe टास्क से मुनाफा कमाने का देते थे लालच, धोखाधड़ी मामले में 2 गिरफ्तार



उत्तराखंड पुलिस दो शातिर आरोपियों को राजस्थान के जयपुर से दबोचा है. आरोपी क्रिप्टो करेंसी में ऑनलाइन ट्रेडिंग और यूट्यूब चैनल्स को लाइक व सब्सक्राइब करने के टास्क से मुनाफा कमाने का लालच देकर ठगी करते थे. इतना ही नहीं आरोपी खुद को फ्लिपकार्ट का गिफ्ट गिविंग मैनेजर बताते थे. आरोपियों का पूरा गिरोह है. जो देश के विभिन्न राज्यों में लाखों की धोखाधड़ी को अंजाम दे रहा है. उधर, रायपुर क्षेत्र में एक शख्स ने मामूली विवाद के बाद अपनी जान दे दी.
दरअसल, मूक बधिर पीड़ित विक्रम कुमार पडाला के साथ कुछ लोगों ने खुद को फ्लिपकार्ट का गिफ्ट गिविंग मैनेजर बताया था. इसके लिए यूट्यूब चैनल्स को लाइक और सब्सक्राइब करने का टास्क देकर लाभ कमाने की बात कही. इसके क्रिप्टो करेंसी में ऑनलाइन ट्रेडिंग कर मुनाफा कमाने का लालच दिया. बकायदा इसके लिए टेलीग्राम ग्रुप में जोड़कर कई वेबसाइट के लिंक भेजकर निवेश और टास्क करने के लिए कहा गया.