Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 28 Apr 2022 3:59 pm IST


ग्रामीणों ने की पलायन रोकने के लिए सुविधा जुटाने की मांग


चंपावत: खरहीं के ग्रामीणों ने पलायन रोकने और गांव में आधारभूत सुविधा जुटाने की मांग की है। इस संबंध में उन्होंने सीएम को ज्ञापन भेजा है। ऐसा नहीं किए जाने पर उन्होंने आंदोलन की चेतावनी दी है।खरहीं निवासी नरेंद्र उत्तराखंडी ने गांव में आधारभूत सुविधा जुटाने की मांग की है। उन्होंने खरही में उप तहसील स्वीकृत करने, डिग्री कॉलेज खोलने, राष्ट्रीय या सहकारी बैंक खोलने की मांग की है। इसके अलावा उन्होंने पिनाना- लधौनधुरा-खटोली मोटर मार्ग बनाने, गोली अमकड़िया सड़क, बिरगुल-पचनई सड़क और महर पिनाना-भाट पिनाना सड़क निर्माण की मांग की है। ऐसा नहीं किए जाने पर उन्होंने 15 मई से लधौनधुरा मंदिर में क्रमिक अनशन की चेतावनी दी है।