उत्तराखंड में रियल एस्टेट कारोबार से जुड़े बिल्डरों के खिलाफ फ्लैट-अपार्टमेंट जैसे मामलों में धोखाधड़ी की शिकायतें तीन माह से लंबित पड़ी हैं। इनकी सुनवाई करने वाले रेरा प्राधिकरण में अध्यक्ष और मेंबर न होने के चलते में नहीं हो पा रही हैं। प्राधिकरण को प्रतिदिन लगभग 8 से 10 शिकायतें रियल एस्टेट से जुड़े लोगों के खिलाफ मिल रही। जिसके चलते प्राधिकरण में शिकायतों की फाइलों का अंबार लगा हुआ है।