Read in App


• Mon, 26 Feb 2024 4:10 pm IST


विधानसभा के बाहर आप नेता का अनोखा प्रर्दशन, अर्धनग्न होकर आइसक्रीम खाते हुए किया प्रदर्शन


अक्सर नेता खुद को लोकप्रिय बनाने के लिए कई तरह के हथकंडे अपनाते हैं. नेताओं के अनोखे कारनामे देख जनता भी हैरान रह जाती है. ऐसा ही नजारा आज उत्तराखंड विधानसभा के बाहर देखने को मिला. जहां आम आदमी पार्टी के नेता रविंद्र आनंद ने विधानसभा के बाहर अर्धनग्न होकर आइसक्रीम खाते हुए प्रदर्शन किया. उनके इस विरोध के बाद पुलिस ने उन्हें पकड़ कर विधानसभा की सीमा से बाहर का रास्ता दिखा दिया. दरअसल, गैरसैंण में विधानसभा का बजट सत्र आयोजित न कराए जाने से नाराज आप नेता रविंद्र आनंद अर्धनग्न होकर विधानसभा के बाहर पहुंच गए. इस दौरान उन्होंने आइसक्रीम खाते हुए सरकार पर कटाक्ष किया. साथ ही प्रदर्शन करते हुए कहा कि पहाड़ियों को ठंड नहीं लगती है. आम आदमी पार्टी के नेता रविंद्र आनंद का कहना था कि हम पहाड़ी हैं और पहाड़ियों को ठंड नहीं लगती है. रविंद्र आनंद को प्रदर्शन करते देख पुलिस बल ने उन्हें विधानसभा गेट के बाहर हिरासत में ले लिया.