Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 25 Jan 2023 10:56 am IST


सिद्धपीठ मां धारी देवी की प्रतिमा शिफ्टिंग की प्रक्रिया शुरू


सिद्धपीठ मां धारी देवी की प्रतिमा शिफ्टिंग की प्रक्रिया शुरू हो गई है. आज यानी 24 जनवरी से 28 जनवरी तक महा अनुष्ठान भी शुरू हो गई है. इस अनुष्ठान को करने के लिए 21 पंडितों को आमंत्रित किया गया है. इसके अलावा मंदिर प्रशासन ने मूर्ति शिफ्टिंग के मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज, गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत समेत कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत को निमंत्रण भेजा है. वहीं, प्रदेश के सभी मंदिरों और मठों के शीर्ष पुजारियों को भी आमंत्रित किया गया है.बता दें कि श्रीनगर से 14 किमी दूर कल्यासौड़ स्थित सिद्धपीठ मां धारी देवी की मूर्ति आगामी 28 जनवरी को करीब नौ साल बाद अपने मूल स्थान पर विराजमान होंगी. जिसे लेकर मंदिर समिति ने मूर्ति स्थापना से पहले मंगलवार से शतचंडी यज्ञ का शुभारंभ किया. मंदिर में 21 पंडितों की ओर से विधि-विधान से यज्ञ किया जा रहा है. आगामी 28 जनवरी को शुभ मुहूर्त पर मां धारी देवी की मूर्ति समेत अन्य प्रतिमाओं को नए मंदिर में शिफ्ट किया जाना है.