Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 25 Jan 2023 7:30 am IST

मनोरंजन

Money Laundring Case: सुकेश चंद्रशेखर का नया खुलासा, मोरक्को में घर खरीदने के लिए नोरा ने ली थी मोटी रकम


मनी लांड्रिंग केस में आरोपी बनाये जाने के बाद से एक्ट्रेस नोरा फतेही और जैकलीन लगातार  सुर्खियों में बनी हुई हैं। इस केस में एक के बाद एक नए अपडेट सामने आ रहे हैं। बता दें कि पिछले दिनों अभिनेत्री नोरा फतेही ने दावा किया था कि सुकेश चंद्रशेखर ने उनको अपनी गर्लफ्रेंड बनाने और लग्जरी लाइफस्टाइल देने का वादा किया था। वहीं अब सुकेश ने भी अपना बयान जारी किया है। बताया जा रहा है सुकेश ने दावा किया है कि उसने नोरा को मोरक्को में घर खरीदने के लिए पैसे दिए थे।
उसने बताया कि 'आज वह मुझसे एक घर का वादा करने के बारे में बात करती हैं, लेकिन उसने मोरक्को के कैसाब्लांका में अपने परिवार के लिए एक घर खरीदने के लिए मुझसे पहले ही बड़ी रकम ले ली थी। अब वह खुद के बचाने के लिए मनगढ़ंत कहानी  सुना रही हैं। सुकेश ने आगे बताया 'अब नोरा कह रही हैं कि उनको गाड़ी नहीं चाहिए थी, तो यह सबसे बड़ा झूठ है। एक्ट्रेस को अपनी कार बदलनी थी और उनको मर्सिडीज के सीएलए गाड़ी सस्ती लगती थी तो उन्होंने मुझसे गाड़ी की मांग की  जिस पर मैंने उसे कार गिफ्ट भी की'। सुकेश ने आगे कहा कि वह इस बात सबूत ईडी को पहले ही दे चुके हैं।  सुकेश ने यह भी बताया कि, 'उसके पास नोरा के साथ चैट्स के स्क्रीनशॉट थे तो वह यह भी चाहता था कि उसको रेंज रोवर गाड़ी दूं, लेकिन उस समय स्टॉक में वो गाड़ी नहीं थी और उसको तुरंत गाड़ी चाहिए थी। इसलिए मैंने बीएमडब्यू की एस सीरीज की गाड़ी  दी।