शहर के मल्लीताल पंत पार्क में अवैध तरीके से लग रहे फड़ खोखा संचालकों पर अब जिला व पालिका प्रशासन सख्त हो गया है। जहां पांच फड़ कारोबारियों के लाइसेंस जब्त कर लिए। नियम विरुद्ध लगे फड़ हटाने पहुंचे पालिका ईओ अशोक कुमार वर्मा के साथ अभद्रता के बाद अब फड़ व्यवसायियों पर कानून का डंडा चलाने की तैयारी है।