एक नई रिपोर्ट की मानें तो रणवीर
सिंह 90 के दशक के सुपरहीरो शक्तिमान पर आधारित फिल्म में लीड रोल निभा सकते हैं।
बता दें कि भारतीय
सुपरहीरो पर आधारित एक फीचर फिल्म बनाई जा रही है। दिग्गज अभिनेता मुकेश खन्ना ने
90 के दशक में छोटे पर्दे पर सुपरहीरो की भूमिका निभाई थी और अब कहा जा रहा है कि
बड़े पर्दे पर इस भूमिका को निभाने के लिए रणवीर से संपर्क किया गया है।
जिन्हें नहीं पता उन्हें बता दें कि
शक्तिमान एक सुपरहीरो शो था, जो दूरदर्शन पर प्रसारित होता था। नायक सुपरमैन की तरह, पंडित गंगाधर
विद्याधर मायाधर ओंकारनाथ शास्त्री के नाम से एक फोटो पत्रकार की आड़ में एक
सुपरहीरो था। फरवरी 2022 में मुकेश ने पुष्टि की थी कि सुपरहीरो
पर आधारित एक ट्राइलॉजी बन रही है।
वहीं अब मीडिया रिपोर्ट्स में
सूत्रों के हवाले से ये कहा जा रहा है कि इस भूमिका के लिए रणवीर से संपर्क किया
गया है और वो भी इसमें इंट्रेस्ट दिखा रहे हैं। सूत्र ने कहा कि निर्माताओं को भी
लगता है कि रणवीर सुपरहीरो के कैरेक्टर में मैजिक कर सकते हैं, जो कि पहली बार
1997 में छोटे पर्दे पर आया था। अभिनेता और टीम के साथ बातचीत चल रही है।
मुकेश ने अभी तक इस खबर की पुष्टि नहीं की है।
इस बीच रणवीर की कई
फिल्में पाइपलाइन में हैं। एक्टर को आखिरी बार जयेशभाई जोरदार में देखा गया था।
जबकि उनके प्रदर्शन की सराहना की गई, फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर उम्मीदों के
मुताबिक प्रदर्शन नहीं किया। रणवीर अब सर्कस में नजर आएंगे। शेक्सपियर के नाटक द
कॉमेडी ऑफ एरर्स पर आधारित, रणवीर
ने कॉमेडी फिल्म के लिए रोहित शेट्टी के साथ हाथ मिलाया है। फिल्म में पूजा हेगड़े
भी हैं। रणवीर करण जौहर के निर्देशन में बनने वाली फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम
कहानी में भी काम करने के लिए तैयार हैं।