राजधानी देहरादून के कैलाश अस्पताल में बुधवार को तय समय पर ऑक्सीजन नहीं पहुंचने पर 200 से ज्यादा मरीजों की जान पर बन आई। हालांकि आनन-फानन अन्य स्रोतों से ऑक्सीजन की व्यवस्था की गई। इसके बाद मरीजों, उनके परिजनों, अस्पताल प्रबंधन और प्रशासन ने राहत की सांस ली। जोगीवाला स्थित कैलाश अस्पताल में बुधवार को बड़ा हादसा टल गया। अस्पताल में दो सौ से ज्यादा मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं। इनमें से करीब डेढ़ सौ कोरोना संक्रमित इलाज करा रहे हैं। मरीजों की संख्या बढ़ने के कारण इन दिनों अस्पताल में ऑक्सीजन की खपत बढ़ गई है।
बुधवार सुबह अस्पताल प्रबंधन ने ऑक्सीजन का स्टॉक बेहद कम होने की जानकारी अधिकारियों को दी। हालांकि दिनभर इंतजार के बाद भी गैस नहीं पहुंची। इससे अस्पताल प्रबंधन और मरीजों व उनके तीमारदारों की चिंता बढ़ गई।