बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन और तब्बू की फिल्म 'भोला' आने वाली 30 तारीख़ यानी नवमी के दिन सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म लोगों के बीच ख़ासा बज बना हुआ है। वहीं अब एक नया अपडेट सामने आया है। कहा जा रहा है कि 'भोला' के साथ अजय की ही फिल्म 'मैदान' का भी ट्रेलर रिलीज किया जायेगा।
इस जानकारी को लेकर ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने एक ट्वीट किया है जिसमें 'मैदान' से जुड़ा पोस्टर दिखाई दे रहा है। पोस्टर में 'मैदान' की रिलीज डेट का खुलासा किया गया है। बता दें कि अजय देवगन की फिल्म 'मैदान' 23 जून को रिलीज होने वाली है।