गेल इंडिया लिमिटेड ने कई पदों को भरने का फैसला किया है। इसके लिए कंपनी की तरफ से आवेदन मांगे गए हैं। इच्छुक अभ्यर्थी गेल की ऑफिशियल बेव साइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 2 फरवरी तय की गई है। अभ्यर्थी यहां बताए गए स्टेप्स को फॉलो कर अपना फार्म भर सकते हैं।
ये भर्ती अभियान गेल में चीफ मैनेजर, सीनियर इंजीनियर, सीनियर ऑफिसर और ऑफिसर के 277 के लिए चलाया जा रहा है। इन पद के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को इंजीनियरिंग डिग्री, ग्रेजुएशन, बीई, बीटेक, एमबीए, सीए, सीएमए, मास्टर डिग्री, पीजी डिप्लोमा या संबंधित स्पेशलाइजेशन में समकक्ष कोर्स पास होना अनिवार्य है। आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास संबंधित कार्य में कम से कम दो साल का अनुभव भी होना चाहिए। अभ्यथियों की उम्र 28 से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए। इन पदों पर आवेदन करने के लिए सामान्य वर्ग के कैंडिडेट्स को बतौर शुल्क 200 रुपये देना होगा। वहीं एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी श्रेणियों के कैंडिडेट्स को आवेदन शुल्क का भुगतान नहीं करना है।
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन शॉर्टलिस्टिंग, स्क्रीनिंग, ग्रुप डिस्कशन और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।
सैलरी
चयनित अभ्यर्थियों को प्रतिमाह 50,000 रुपये से लेकर 2,40,000 रुपये तक का वेतन प्रदान दिया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।
आवेदन प्रक्रिया
स्टेप 1: सबसे पहले कैंडिडेट्स को ऑफिशियल वेबसाइट gailonline.com पर जाना होगा।
स्टेप 2: अब करियर टैब पर क्लिक करें और गेल में आवेदन करना का चयन करें।
स्टेप 3: यहां पर उम्मीदवार "अभी आवेदन करें" लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 4: उम्मीदवारों को अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा और आवेदन पत्र भरना होगा।
स्टेप 5: अब अभ्यर्थी शुल्क का भुगतान करें।
स्टेप 6: अब कैंडिडेट्स एप्लीकेशन फॉर्म जमा कर दें।