चौबट्टाखाल तहसील के ग्वाड मल्ला गांव में बारात में आए एक व्यक्ति की नयार नदी में डूबने से मौत हो गई. यह हादसा उस वक्त हुआ, जब पिता और पुत्र नहाने के लिए नयार नदी में उतरे. जहां पिता की डूबने से मौके पर ही मौत हो गई. जबकि, बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.राजस्व उपनिरीक्षक कांता प्रसाद ने बताया गुरुवार को ग्वाड मल्ला गांव में पट्टी कपोलस्यूं के गाड़ क मरगांव से बारात पहुंची थी. दोपहर को बारात में पहुंचे संसार सिंह नेगी पुत्र रणजीत सिंह (उम्र 41 वर्ष) अपने बेटे क्षितिज सिंह (उम्र 14 वर्ष) के साथ पश्चिमी नयार नदी में नहाने चले गए. जहां नयार नदी में डूबने ने संसार सिंह नेगी की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि, क्षितिज डूबते-डूबते बच गया. इस दौरान वो गंभीर रूप से घायल हो गया.